शनिवार, 25 मई 2024

किसने बनाया था फिल्मों में होली के गानों का ट्रेंड


 वॉलीवुड फिल्मों में होली के गानों का ट्रेंड नया नहीं है बल्कि इन गानों की शुरुआत ब्लैक एंड वाइट दौर से हो गयी थी , साल 1940 में आयी फिल्म औरत से होली के गानों की शुरुआत की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया था। इस गीत का नाम आज होली खेलेंगे साजन के संग है। इस गाने को सिंगल अनिल बिश्वास ने अपनी शानदार आवाज में गाया था। सफदार आह ने इस गाने के बोल लिखे थे। अनिल ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी इन गाने को तैयार किया था। उस समय के हिसाब से होली का यह गाना काफी शानदार बनाया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें