शुक्रवार, 24 मई 2024

विराट कोहली का नाम क्यों पड़ा 'चीकू'?

विराट कोहली का निकनेम 'चीकू' है. उन्हें यह नाम क्रिकेट कोच अजीत चौधरी ने दिया था जिसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है.एक बार विराट कोहली मुंबई में अपना कोई मैच खेलने गये थे, वहां अचानक उन्हें लगा कि उनके बाल झड़ रहे हैं, तो उन्होंने डर के मारे अपने बाल छोटे-छोटे करा लिये, चूंकि उनके कान काफी बड़े हैं, तो कोच अजीत चौधरी और अन्य टीम के प्लेयर्स ने उनकी तुलना चंपक कॉमिक्स के चीकू रैबिट से कर दी, जिसके बाद से ही लोग विराट को चीकू कहने लगे. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें