गुरुवार, 5 जनवरी 2017

अपनी नौकरानियों संग अफेयर कर बदनाम हुए बॉलीवुड के यह सितारे


शाइनी आहूजा- साल 2009 में शाइनी पर नौकरानी से बलात्कार का आरोप लगा था.
ओमपुरी- ओमपुरी की पत्नी  ने उन पर एक किताब लिखी है. जिसमें खुलासा किया कि ओमपुरी ने नौकरानी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.

आदित्य पंचोली- जब पूजा बेदी और आदित्य का अफेयर चल रहा था तब उनके बीच नौकरानी के कारण ब्रेकअप हो गया था.

सड़क पर रहने वाले बच्चे निकालते हैं अखबार, चार राज्यों तक फैला नेटवर्क



क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा अखबार भी है, जिसे बच्चे चलाते हैं. जी हां, दिल्ली के गौतमनगर में कुछ बच्चे खुद रिपोर्टिंग कर अपना अखबारबालकनामाचलाते हैं. इसकी शुरुआत सन 2003 में हुई थी और ये अखबार पूरी तरह बच्चों के लिए ही है. 8 पेज के इस अखबार की कीमत महज दो रुपये हैं.

पेनकिलर को भूलकर इन चीजों को करें ट्राई मिलेगी हर दर्द से मुक्ति


दिन में पांच फल खाएं- अपनी डाइट में पांच तरह के फ्रेश फ्रूट का इस्तेमाल करें.
प्रोटीन खाएं- प्रोटीन शरीर में रिपेयर करने के लिए बेहद जरूरी है.
मसालों का उपयोग- अपने खाने में हल्दी, लाल मिर्च और अदरक का इस्तेमाल करें.

खूब पानी पीएं- पानी शरीर में सभी न्यूट्रिएंट्स को उनकी सही जगह पहुंचाने का काम करता है.

सोमवार, 2 जनवरी 2017

पोर्न वीडियो देखने से शरीर पर हो सकता है बुरा असर


पोर्न वीडियो देखने पर शरीर पर ये बुरे असर पड़ सकते हैं -
-सेक्स लाइफ पर बुरा असर
-मनोवैज्ञानिक समस्या होना
-इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या
-औरतों के प्रति हिंसा

-अपने शरीर की बनावट पर शर्मिंदा महसूस होना

ये आर्टिस्ट 3D इंसानो को बदल देती है 2D इमेज में


अलेक्सा मीआदे एक ऐसी पेंटर हैं जो पेंटिंग के लिए कैनवास का नहीं बल्कि इंसानो का प्रयोग करती हैं, वो इंसानों को पेंट करके पोएट्रेट में बदल देती हैं. उन्होंने अपनी पेंटिंग कला की शुरुआत खुद को पेंट करके की थी, और जब वो इस कला में पारंगत हो गयी तब उन्होंने अन्य लोगों को पेंट करना शुरू कर दिया.  

बॉलीबुड में सिर्फ अक्षय कुमार के पास हैं ये चीज़ें


-अक्षय को फिल्मो में उत्कृष्ट कार्य और सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए कनाडा के ओंटारियो में विंडसर विश्वविद्यालय द्वारा कानून की एक मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
-अक्षय को जापान के अति सम्मानित अवार्ड 'Katana' से सम्मानित किया गया है.

-अक्षय कुयूकै गोजु-यू कराटे में 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट हैं.

अपने जीवन के अंतिम दिन स्वामी विवेकानंद ने अपने हाथों से धोये थे सभी शिष्यों के पैर



4 जुलाई 1902 को दुनिया से विदा लेने वाले स्वामी विवेकानंद ने जाते जाते एक अनोखा काम किया. उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिन अपने शिष्यों को बुलाकर अपने हाथों से उनके पैर धोये. और हैरानी कि बात है जिसस क्राइस्ट ने भी अंतिम दिन अपने शिष्यों के पैर धोए थे. शायद उन्हें मृत्यु का पूर्वाभास था.

एक इमाम जो बन गया एक पंडित, सालों से कर रहा है हिन्दू धर्म का प्रचार



मेरठ के इमाम रह चुके महबूब अली बचपन से ही कुरान और इस्लाम धर्म की सीखा ली थी. लेकिन जब से इन्होने हिन्दू धर्म की खासियत जानकार वेद पढ़े तबसे ये इस्लाम धर्म की कुरान को चुनौती देने लगे हैं. यही नहीं महबूब अली ने अपना नाम बदल कर महेंद्र पाल रख लिया है और हिन्दू धर्म के प्रचारक बन गए हैं.

रविवार, 1 जनवरी 2017

एक के हाथ नहीं तो दूसरा है अंधा, फिर भी किया अनोखा काम



चीन में पिछले 11 सालों से दो दिव्यांग दोस्त एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं. इनमे से एक अँधा (जिआ हैजिआ) और दूसरा बिना हाथ (जिआ वेनकी) का है. खास बात यह है कि इन दोनों दोस्तों ने पिछले 11 सालों में मिलकर अपने गाँव येली को बाढ़ से बचाने के लिए 10,000 से ज्यादा पेड़ लगा दिए हैं.

गुजरात के गे मैरिज ब्यूरो की फीस 3 लाख रुपए



गुजरात में एक एनआरआई बेनहर सैमसन ने देश का पहला गे मैरिज ब्यूरो खुला है. यहां रिश्ता तय होने के बाद तीन लाख रुपए फीस देना होती है. इस मैरिज ब्यूरो का मुख्य मकसद भारत और विदेशों में होमोसेक्शुअल्स को सही लाइफ पार्टनर खोजकर देना और भविष्य में परिवार बढ़ने के लिए सरोगेसी में मदद करना है.

क्या कहता है दांतों के बीच का गैप



सामान्यतौर पर दांतों के बीच अगर फासला हो तो वो आपकी स्माइल को फीका कर देता है, इसलिए सुंदरता की दृष्टि से इसे अच्छा नहीं माना जाता लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दांतों के गैप को बुद्धिमता की निशानी माना गया है और ऐसे लोग जिनके दांतों में गैप होता है वो जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल करते हैं.

शरीर के आकार के हिसाब से सबसे बड़े अंडे देते हैं ये पक्षी



क्या आप जानते हैं कि कीवी पक्षी अपने शरीर के आकार के हिसाब से सबसे बड़े अंडे देते हैं. करीब आधे किलोग्राम भार वाली मादा का अंडा लगभग उसके पूरे आकार के बराबर जगह लेता है. इससे मां को हिलने-डुलने ही नहीं, सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है. अंडे से निकले बच्चे बहुत जल्दी आत्मनिर्भर जीवन जीने लगते हैं.

कड़वे करेले के मीठे गुण


-करेले में रक्तशोधक गुण होते हैं जो त्वचा संबंधी समस्याएं दूर करता है.
-करेले का जूस आंखों की कई तरह की समस्याओं को ठीक करता है.
-जोड़ों के दर्द या गठिया जैसी समस्या में करेला बेहद लाभदायक है.

-करेला हानिकारक वसा को हृदय की धमनियों में जमने नहीं देता जिससे रक्तसंचार व्यवस्थित रहता है और हार्टअटैक की संभावना नहीं होती.