भारत की पहली एडल्ट फिल्म जिसे सीबीएफसी की ओर से ए सर्टिफिकेट दिया गया था, वह फिल्म "हंसते आंसू" थी। यह साल 1950 में रिलीज हुई थी, जिसे निर्देशक के बी लाल ने बनाया था। इस फिल्म में मधुबाला, मोतीलाल, गोप और मनोरमा जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आए थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की कहानी और टाइटल पर आपत्ति जताई थी। दरअसल, हंसते आंसू फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे डबल मीनिंग शीर्षक और बोल्ड कंटेंट का हवाला देते हुए, सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया था।
कम शब्दों में ज्यादा रोमांचकारी समाचारों और आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट कीजिये, यहाँ निश्चित रूप से आपको कम समय में ज्यादा अद्भुत जानकारी और मनोरंजन प्राप्त होगा.
शनिवार, 25 मई 2024
किसने बनाया था फिल्मों में होली के गानों का ट्रेंड
वॉलीवुड फिल्मों में होली के गानों का ट्रेंड नया नहीं है बल्कि इन गानों की शुरुआत ब्लैक एंड वाइट दौर से हो गयी थी , साल 1940 में आयी फिल्म औरत से होली के गानों की शुरुआत की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया था। इस गीत का नाम आज होली खेलेंगे साजन के संग है। इस गाने को सिंगल अनिल बिश्वास ने अपनी शानदार आवाज में गाया था। सफदार आह ने इस गाने के बोल लिखे थे। अनिल ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी इन गाने को तैयार किया था। उस समय के हिसाब से होली का यह गाना काफी शानदार बनाया गया था।
शुक्रवार, 24 मई 2024
तो आप हैं ब्यूटी एडिक्ट
अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आप भी हैं ब्यूटी एडिक्ट-
सुबह पेपर नहीं ब्यूटी ब्लॉग और टूटोरियल्स देखना I
पूरे दिन हेयर, नेल्स और स्किन के बारे में सोचना I
हर तरीके के आई व लिप शेड्स होने के बावजूद नए शेड की खोज ख़त्म ना होना I
गिफ्ट्स का मतलब है सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स होना I
विराट कोहली का नाम क्यों पड़ा 'चीकू'?
विराट कोहली का निकनेम 'चीकू' है. उन्हें यह नाम क्रिकेट कोच अजीत चौधरी ने दिया था जिसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है.एक बार विराट कोहली मुंबई में अपना कोई मैच खेलने गये थे, वहां अचानक उन्हें लगा कि उनके बाल झड़ रहे हैं, तो उन्होंने डर के मारे अपने बाल छोटे-छोटे करा लिये, चूंकि उनके कान काफी बड़े हैं, तो कोच अजीत चौधरी और अन्य टीम के प्लेयर्स ने उनकी तुलना चंपक कॉमिक्स के चीकू रैबिट से कर दी, जिसके बाद से ही लोग विराट को चीकू कहने लगे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)



