शनिवार, 1 जुलाई 2017

14वीं सदी का ये भारतीय नगर था दुनिया में सबसे संपन्न


भारत को ऐसे ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था. 14वीं सदी में भारत का एक शहर हम्पी दुनिया के प्रख्यात रोम से भी ज्यादा भव्य शहर था . 500 साल पहले इस नगर में 5 लाख लोग रहते थे। यहां के खंडहर विश्व विरासत स्थल में शामिल हैं. हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर के सामने खुले में डायमंड मार्केट लगता था जहां दुनिया के लोग हीरे खरीदने आते थे. यही नहीं गड्ढों में पिघला हुआ सोना भर के रखा जाता था. सन् 1565 में ताली कोटा के युद्ध ने इस वैभवशाली नगर का विध्वंस हो गया.